Aaj Samaj (आज समाज),Nai Raah Sansthan,पानीपत : पौधों को पानी देने की सुविधा के लिए एक पिकअप वाहन, जिसमें तीन हजार लीटर पानी का टैंक की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को करनाल लोकसभा क्षेत्र सांसद संजय भाटिया व शहरी विधायक प्रमोद विज के कर कमलों से इस सुविधा का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। पौधे तो सब लगा देते है, परंतु बाद में उनकी देखभाल व उनके रखरखाव की दिक्कत को देखते हुए, ये पिकअप वाहन नई राह के सदस्यों के सहयोग से शुरू की गई है। साथ ही इस अवसर पर 300 पौधे, जिसमें पीपल, बरगद, गुलमोहर,शीशम, टीक, चांदनी, आंवला और अमरूद के लगाए गए।
पहला पौधा सांसद व शहरी विधायक के हाथों से लगवाया गया
पहला पौधा सांसद सजंय भाटिया व शहरी विधायक प्रमोद विज के हाथों से लगवाया गया। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने नई राह संस्था का धन्यवाद किया और कहा प्रदूषण के खिलाफ एक युद्ध आप लोग लड़ रहे हो, जिसमे आपका समय भी लगता है और पैसा भी, अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए हमें ये प्रयास जारी रखने होंगे और उसके ब्रांड एम्बेसडर बन कर इस कार्य को पूर्ण निष्ठा से करना। आज जो पौधे आप लगाओगे वो 20 साल बाद पूर्ण पेड़ बनेंगे, फल देंगे पर आप निस्वार्थ इस कार्य को कर रहे है। आज लगाए पेड़ का फायदा हमारी आने वाली पीढ़ियों को लाभ होगा और ये कार्य हम सबको मिल कर करना होगा।