आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। पानीपत पालिका बाजार स्थित नगर निगम की हाउस टैक्स ब्रांच में युवा नेता हिमांशु शर्मा ने नींबू मिर्ची टांग कर निगम की नजर उतारी। आपको बता दें काफी समय से लोग हाउस टैक्स, प्रॉपर्टी आईडी को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं। आए दिन चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। ना ही किसी का कोई काम होता। बुधवार को हिमांशु शर्मा ने निगम को जगाने का काम किया। उन्होंने कहा कोई काम नहीं हो रहे।

 

 

Panipat News/Nagar Nigam Panipat

निगम में दलालों का बोल बाला

अफसर अपनी मनमर्जी करते हैं और कोई काम नहीं करते। निगम में दलालों का बोल बाला है। उन्होंने कहा निगम को बुरी नजर लगी हुई है। इसलिए आज अपने साथियों के साथ नींबू मिर्च लगा कर नजर उतारी है। क्या पता निगम और अफसरों का जाम सुचारू रूप से चल जाएं और लोगों के काम हो जाए। इस मौके पर रवि मिगलानी, गौरव मदान, धनंजय सिंगला, मनी कपूर, आयुष, अक्षय मिगलानी, अनिल शर्मा, अमित गुलाटी, राजू, मोहित, राहुल उपस्थित रहे।