- पुष्पवर्षा एवं लंगर लगाकर की संगत की सेवा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वीरवार को गुरुद्वारा संत भाई नरैण सिंह जी द्वारा श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के गुरु गद्दी दिवस एवं गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर निकाले गए नगर कीर्तन का शहर विधायक प्रमोद विज ने से. 12 के बत्रा अस्पताल के सामने नगर कीर्तन में सम्मिलित होकर साध संगत का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। नगर कीर्तन में शामिल स्कूली बच्चों का भी विधायक विज के साथ आए पार्षदों ने पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर उत्साह वर्धन किया।
साध संगत को प्रसाद वितरित किया
विधायक विज ने नगर कीर्तन में शामिल साध संगत को प्रसाद वितरित किया और गुरु ग्रन्थ साहिब जी की पालकी के समक्ष माथा टेक कर अरदास की और गुरु का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पार्षद रविन्द्र भाटिया, शकुंतला गर्ग, मनोनीत पार्षद सुनील सोनी, विजय सहगल, अश्वनी धींगडा, योगेश डावर, जसमेर शर्मा, मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, प्रीतम गुर्जर, सुनील कंसल, बलवान सरोहा, दीनदयाल, राजेश भारद्वाज, सन्नी सेठी, शम्भू लखीना एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन
ये भी पढ़ें : डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद
ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा