नारी कल्याण समिति द्वारा अगस्त माह की सभा पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

0
287
Panipat News/Naari Kalyan Smiti Panipat
Panipat News/Naari Kalyan Smiti Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News  :
पानीपत। नारी कल्याण समिति द्वारा अगस्त माह की सभा पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह जानकारी कार्यक्रम की संयोजिका ज्योत्सना गर्ग एवं ज्योति रहेजा ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आए हुए सभी सदस्यों का फूल मालाओं एवं तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं को विभिन्न प्रकार की गेम्स करवाईं गईं।

सभी विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शशि शर्मा को प्रथम, बिमला गुप्ता को द्वितीय और कृष्णा अरोड़ा को तृतीय पुरस्कार मिला। लक्की स्लिप में माधवी वर्मा को सरप्राइज़ गिफ़्ट मिला। माधवी वर्मा ने शास्त्रीय नृत्य पेश कर के सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्योति रहेजा, सुनीता गुलाटी, तृप्ता गाबा, नीलम मेहता, रश्मि सैनी, नीलम नागपाल, राज नन्दा ने मस्त होकर नृत्य किया। अन्त में सभी विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। संस्था की प्रधान कंचन सागर ने आई हुई सभी बहनों का हृदय से स्वागत किया। कंचन सागर ने ज्योत्सना गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी महिलाओं में कोई न कोई प्रतिभा छिपी हुई होती है, जिसे समिति समय समय पर ऐसे कार्यक्रम कर के उजागर करती है।

 

 

Panipat News/Naari Kalyan Smiti Panipat
Panipat News/Naari Kalyan Smiti Panipat

ये रहे मौजूद

उन्होंने ज्योत्सना गर्ग, राज नन्दा और ज्योति रहेजा को समिति की ओर से सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योत्सना गर्ग, राज नन्दा, ज्योति रहेजा का विशेष योगदान रहा। इस सुअवसर पर योजना रोहिला, ज्योतिका सक्सेना, सुनीता गुलाटी, कंवल सोईं, रश्मि अखौरी, माधवी वर्मा, संगीता अरोड़ा, कृष्णा अरोड़ा, नीलम नागपाल, संतोष चांदना, शशि शर्मा, रश्मि सैनी, सरोज आहुजा, बिमला गुप्ता, ज्योत्सना गर्ग, तृप्ता गाबा, ज्योति वासुदेव, नीलम मेहता और सुमन सिंगला उपस्थित रहीं।