Panipat News : डेरा बाबा जोध सचियार में नाम सिमरन समागम का आयोजन होगा

0
118
Panipat News Naam Simran Samagam will be organized in Dera Baba Jodh Sachiar.

(Panipat News) पानीपत। डेरा बाबा जोध सचियार जीटी रोड पानीपत में धन-धन साहिब जी गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादे की माता गुर्जर कौर की शहादत को समर्पित तीन दिवसीय नाम सिमरन समागम का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के कार्यकारणी सदस्य भाई जसपाल सिंह भयाना ने बताया कि डेरा बाबा जोध सचियार में चार साहिबजादे की माता गुर्जर कौर जी की शहादत को समर्पित 25 ,26 व 27 दिसंबर को शाम 7 बजे से 8:30 तक नाम सिमरन समागम का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि भाई गुरप्रीत सिंह जी ,भाई गुरविंदर शाह सिंह जी ,भाई गुरबख्श सिंह जी, हरविंदर सिंह जी, सतनाम सिंह जी व कवलजीत सिंह जी नाम सिमरन समागम में साध संगतों को गुरु नाम से निहाल करेंगे।

कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार ने पानीपत की साध संगतों से अपील की की सभी नाम सिमरन समागम में पहुंचकर बाबा जी से आशीर्वाद ले । कमेटी ने बताया कि तीन दिन तक नाम सिमरन समागम उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरतेगा। इस अवसर पर महासचिव भाई सुरजीत सिंह भयाना, सह सचिव राकेश भयाना,कार्यकारणी सदस्य कमल भयाना, वेद बठला ,यशपाल ग्रोवर व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Panipat News : एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में मनाया तुलसी दिवस