2 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए आयोजित होने वाले चुनाव में मतदान अवश्य करें

0
293
Panipat News/Must vote in the election to be held on 2nd November for the post of Sarpanch and Panch.
Panipat News/Must vote in the election to be held on 2nd November for the post of Sarpanch and Panch.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे प्रजातांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए 2 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए आयोजित होने वाले  चुनाव में मतदान अवश्य करें। मतदान प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वेे  बिना किसी डर, दबाव और भय के अपना मतदान करें। ज्यादा से ज्यादा मतदान से प्रजातंत्र मजबूत होगा। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि प्रशासन निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान करवाने के लिए प्रतिबद्घ है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

चुनावों में ई-डैश बोर्ड की अहम भूमिका

उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट व सैक्टर सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं जो कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी सम्भालेंगे। उन्होने बताया कि पंचायतों के इन चुनावों में ई-डैश बोर्ड की अहम भूमिका होती है। ई-डैश बोर्ड के माध्यम से ऑपरेटर यह बता सकते हैं कि फलां पोलिंग स्टेशन पर कितने मतदाताओं ने 1 घंटे में कितना मतदान किया व कितने मतदाता अभी बचते हैं। यह जानकारी आम मतदाता राज्य चुनाव आयोग की वैब साईट से भी हासिल कर सकता है।

ये भी पढ़ें : नशे से होता है मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब :चंद्र शेखर

Connect With Us: Twitter Facebook