Muslim National Forum : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन 

0
203
Panipat News-Muslim National Forum
Panipat News-Muslim National Forum
Aaj Samaj (आज समाज),Muslim National Forum,पानीपत : पानीपत के एसडी कॉलेज के सभागार में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में इंद्रेश कुमार जी का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक अफसर रावल जी ने उनका जोरदार स्वागत किया। गोष्ठी में बोलते हुये इन्द्रेश जी ने कहा की एक देश,एक कानून,एक झंडा,एक नागरिकता किसी भी देश की पहचान होती है। दुनियाभर के तमाम देशों का जिक्र करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा, इस्लामिक देशों समेत कई देश ऐसे हैं जो सभी के लिए एक कानून व्यवस्था का पालन करते हैं। हर किसी के लिए एक कानून है। अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, इंग्लैंड और बाकी कई देशों में यही हो रहा है।

मजहब हमें प्यार करना सिखाता है

इन देशों में रहने वाले मुसलमानों को इससे कोई परेशानी नहीं है। वहां मुस्लिम एक ही कानून का पालन करते हैं, इसके बावजूद भारत में मुस्लिमों को इस पर संदेह क्यों है? जबकि बाकी देशों में मौजूद मुस्लिमों को इससे कोई भी दिक्कत नहीं है। इंद्रेश जी ने कहा की कोई भी मजहब हमें प्यार करना सिखाता है। सभी को समान नजर से देखता है। महिलाओं के लिए भी उन्होंने कहा उन्हें समान हक़ मिलना ही चाहिए। खुदा ने किसी के साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया तो हमें भी नहीं करना चाहिए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के छतरिया संयोजक डॉक्टर इमरान चौधरी, गो सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक फैज अहमद, सेवा प्रकोष्ठ के दाऊद अली बुद्धि जीव, प्रकोष्ठ के नसीम अहमद रियासत अली, महिला संयोजक डॉक्टर अंजुम शाह, आसिम छोक्क,र मनव्वर रावल व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।