UPSC Result : पानीपत की बेटी मुस्कान खुराना ने यूपीएससी की परीक्षा में 98वां रैंक किया हासिल

0
257
Panipat News/Muskaan became IAS in the third attempt
Panipat News/Muskaan became IAS in the third attempt
Aaj Samaj (आज समाज),UPSC Result,पानीपत : ऑल इंडिया सिविल सर्विस की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ है। हरियाणा के युवाओं ने इसमें अपनी मेहनत के बल पर डंका बजाया और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं पानीपत के मॉडल टाउन निवासी मुस्कान खुराना ने यूपीएससी की परीक्षा में 98वां रैंक हासिल किया है। पिता विवेक खुराना ने बताया कि बेटी मुस्कान खुराना 25 वर्ष की हैं। उसका 98वां रैंक आया है। यह उसका तीसरा प्रयास था। उसकी स्कूली शिक्षा हिसार के विद्या देवी जिंदल स्कूल से हुई है।