Aaj Samaj, (आज समाज), Music Workshop At Arya College, पानीपत : आर्य कॉलेज में संगीत (वादन) विभाग द्वारा एक दिवसीय संगीतशाला का आयोजन किया गया। संगीतशाला में विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों को बजाने की तकनीक बताई गई। इसमें सितार, सारंगी, संतूर, पट्टी तरंग, इसराल, चतुरंगी, निम्न वाद्य यंत्रों को किस-किस प्रकार से बजाया जाता है और इसके पकड़ने की विधि व बजाने की तकनीक के बारे में गहराई से बताया गया। संगीत शाला में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध संगीतज्ञ दिल्ली से ललित सिसोदिया ने शिरकत की।

संगीत सुनने से मानसिक तनाव दूर होता है

प्राचार्य ने संगीतशाला के सफल आयोजन के लिए संगीत (वादन) विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. नीलू खालसा को बधाई दी। प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में बताया कि संगीत सुनने से मानसिक तनाव दूर होता है। मुख्य वक्ता ललित सिसोदिया ने निम्न वाद्ययन्त्रों को बजाने के लिए भरपूर ज्ञान दिया व स्वयं भी सारंगी वाद्ययन्त्रों पर ठुमरी गायन शैली की प्रस्तुति दी। उन्होंने विभिन्न प्रकार के रागों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हर इंसान को थोड़ा बहुत संगीत अवश्य सीखना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, डॉ. विजय सिंह, डॉ. अकरम के साथ अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।