शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आईबी कॉलेज में सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
173
Panipat News/Music program organized in IB College to pay tribute to the martyrs
Panipat News/Music program organized in IB College to pay tribute to the martyrs
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी कॉलेज के संगीत गायन विभाग द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगीत गायन विभाग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व देशभक्ति गीतों व वाद्यों पर देशभक्ति धुनों को बजाकर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में आईबी कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग भी उपस्थित रहे व उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए व शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि हमें देश की आजादी के लिए शहीद हुए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे महान वीरों की कुर्बानी को नहीं भुलाना चाहिए।

गीतों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

इस कार्यक्रम में संगीतिक विभाग के प्रभारी डॉ. निधान सिंह ने भारत के वीर शहीदों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद करवाने की लड़ाई में भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जैसे कई वीरों ने अपने प्राण भारत मां के लिए न्यौछावर कर दिए। शहीदों के उस सपने को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर पूरा करने में अपनी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। इस कार्यक्रम का प्रारंभ संगीत गायन विभाग के छात्रों ने देशभक्ति गीतों  की प्रस्तुति के माध्यम से किया। गायन विभाग के छात्रों ने अपनी तैयारियां सहायक प्राध्यापक रवि प्रकाश के निर्देशन में की। सहायक प्रो. रवि प्रकाश ने बताया इस कार्यक्रम में बीए प्रथम वर्ष के रवि, मनीष, शाहरुख तथा द्वितीय वर्ष के सन्नी, अमित तथा तृतीय वर्ष की आईशा, काजल, मोना, चंचल, अश्विनी ने अपनी प्रस्तुतियां दी व अपने गीतों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।