Aaj Samaj (आज समाज),Mushroom Production,पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। बागवानी के प्रति किसानों को रूझान भी दिन प्रति दिन बढ़ रहा है। इसी कड़ी में चौ चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मशरूम उत्पादन तकनीक विषय पर 14 से 16 जून तक तीन दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला व पुरुष भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण पाने के इच्छुक व्यक्ति को पंजीकरण के लिए एक फोटो व आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर जाना अनिवार्य है। उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक युवक व युवतियां पंजीकरण के लिए सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में 14 जून को ही सुबह 8 बजे पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा करके प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।
- प्रशिक्षण में तीनों दिन भाग लेने वालों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे
- इच्छुक व्यक्ति पंजीकरण के लिए एक फोटो व आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर आएं
- प्रशिक्षण में प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला व पुरुष भाग ले सकते हैं
प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय की मशरूम तकनीकी प्रयोगशाला का भी भ्रमण करवाया जाएगा
उपायुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण में सफेद बटन मशरूम, आयस्टर मशरूम, दुधिया मशरूम, शिटाके मशरूम, कीड़ा जड़ी मशरूम इत्यादि पर संपूर्ण जानकारी दी जाएगी प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय की मशरूम तकनीकी प्रयोगशाला का भी भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में तीनों दिन भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संस्थान की तरफ से प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।उपायुक्त ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मशरूम के मूल्य संवर्धित उत्पाद तैयार करना, मार्केटिंग एवं लाइसेंसिंग, मशरूम में मशीनीकरण, विभिन्न मशरूमों का बीज तैयार करना, मौसमी और वातानुकूलित नियंत्रण में विभिन्न मशरूम को उगाने, मशरूम की जैविक और अजैविक समस्याएं और उनके निदान पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।