बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान के मुंशी की हत्या

0
309
Panipat News/Murder of former head of bar association
Panipat News/Murder of former head of bar association
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर में कोर्ट के बाहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान के मुंशी भोपाल सिंह असंध रोड पर नहर में पड़ा मिला। मृतक भोपाल के दोनों हाथ बंधे हुए थे। नहर से बाहर निकाल कर उसे गंभीर हालत में असंध रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक मुंशी के भाई ने रुपए के लेन-देन का विवाद बताया। जानकारी मुताबिक पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बलवान ने बताया कि वह गांव खेड़ी गुर्जर जिला सोनीपत का रहने वाला है। वह 5 भाई हैं। उसका बड़ा भाई भोपाल सिंह पानीपत कोर्ट में एडवोकेट सुखबीर शर्मा के पास मुंशी का काम करता था। वह सोनीपत से पानीपत रोज अप डाउन करता था।

कहीं रुपए के विवाद में तो हत्या तो नहीं की गई

15 अक्टूबर को बलवान के पास उसके भाई के दामाद सुशील का फोन आया। बताया कि भोपाल असंध रोड की नहर में पड़ा हुआ था। उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे और बेहोशी की हालत में था। जिसे नहर से निकालकर असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना मिलने पर बलवान गांव से पानीपत पहुंचा। जहां उसे पता लगा कि इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई है। बलवान ने बताया कि उसके भाई का किसी के साथ पैसों का लेनदेन था। कई बार भोपाल ने इस बारे बलवान को भी बताया था। पैसे देने वाला पिछले करीब छह-सात महीने से टालमटोल कर रहा था। बलवान ने पुलिस को कहा कि जांच के दौरान रुपयों के विवाद और कॉल हिस्ट्री से पता लगाया जाए कि आखिर कहीं रुपए के विवाद में तो उसके भाई की हत्या तो नहीं की गई।