पानीपत में चाकू घोंपकर युवक की हत्या

0
250
Panipat News/Murder in panipat
Panipat News/Murder in panipat
  • ड्यूटी से लौटते समय 3 युवकों ने की वारदात
  • 9 माह पहले ही शादी हुई थी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत में जाटल रोड़ स्थित देशवाल चौक पर शराब के नशे में धुत तीन बदमाशों ने फैक्ट्री से ड्यूटी खत्म करके आ रहे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात के समय मृतक युवक के साथ काम करने वाले चार अन्य युवक भी थे। जिन्होंने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था।मृतक प्रदीप की 9 माह पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। परिजनों के अनुसार प्रदीप की किसी से किसी प्रकार की रंजिश नहीं थी। फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि हत्या की इस वारदात को सुलझाया जा सके।

प्रदीप के साथ जाटल रोड पर नहर पुल के पास 3 लड़कों ने मारपीट की

पानीपत के गांव सोधापुर निवासी हवा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चार बच्चे (दो लड़के व दो लड़की) हैं। उसका सबसे बड़ा लड़का करीब 30 वर्षीय प्रदीप इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी में काम करता है। प्रदीप की ड्यूटी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहती है। शुक्रवार को शिफ्ट खत्म होने के बाद प्रदीप अपने घर आया। शाम को करीब 7 बजे प्रदीप ओवरटाइम करने के लिए जाटल रोड पर एक दूसरी कंपनी में चला गया। शनिवार को अल सुबह गांव का ही कुलदीप ने घर पर आकर बताया कि प्रदीप के साथ जाटल रोड पर नहर पुल के पास 3 लड़कों ने मारपीट कर दी। इसमें घायल प्रदीप को उपचार के लिए उसके दोस्त निजी अस्पताल में लेकर गए।

प्रदीप के पेट पर तेजधार हथियार से भी हमला कर दिया

सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर प्रदीप के दोस्त सुधीर ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार रात करीब 2 बजे के आसपास कंपनी की शिफ्ट पूरी करने के बाद वह प्रदीप, बबलू, भूरे व सतबीर के साथ अपने घर वापस आ रहा था। प्रदीप की मोटरसाइकिल पर भूरे व सुधीर बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि जब वे जाटल रोड पर पहली नहर के पुल के पास पहुंचे तो तीन अज्ञात युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और बेल्ट से मारपीट करने लगे। तीनों युवकों ने प्रदीप को पकड़कर पीटा। इस झगड़े के दौरान आरोपियों ने प्रदीप के पेट पर तेजधार हथियार से भी हमला कर दिया।

पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी

प्रदीप अपने बचाव के लिए चिल्लाया तो तीनों आरोपी युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव जाटल की तरफ भाग गए। वहीं चारों दोस्तों ने प्रदीप को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर तबीयत अधिक खराब होने के कारण सिविल अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह सूचना के बाद थाना पुराना औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तरंगा, भारत ने पहले से भी बड़ा तिरंगा लहराया

ये भी पढ़ें : फ्रांस में नहीं थम रहा पेंशन रिफॉर्म बिल का विरोध, कई जगहों पर हुई झड़पें

ये भी पढ़ें : दलाई लामा से मिला “अबिम” प्रतिनिधि मंडल, धार्मिक सद्भाव समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

ये भी पढ़ें : जंग खत्म करवाने रूस नहीं गए थे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बताई ये वजह

Connect With Us: Twitter Facebook