आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के चुलकाना गांव में दो दोस्तों पर गांव के ही दूसरे पक्ष ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवकों पर चाकू, लाठी-डंडों समेत अन्य हथियारों से हमला किया गया है। इस दौरान एक युवक को गंभीर चोट आने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन उसकी हालत ज्यादा गंभीर होते देख परिजन उसे बिशन स्वरुप कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां वह उपचाराधीन है। अभी परिजनों ने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं।
विवाद बढ़ा तो तेजधार हथियारों से हुए हमले में दोनों गंभीर घायल हो गए
जानकारी मुताबिक राकेश उर्फ शिवजी (22) और आशू उर्फ मुच्छा रविवार को रात 9 बजे के करीब बाइक पर घूम रहे थे। गांव के मेन अड्डे पर उनका किसी बात को लेकर गांव के ही युवकों के साथ विवाद हो गया। पहले कहासुनी और फिर हाथापाई हुई। इसके बाद विवाद बढ़ा तो तेजधार हथियारों से हुए हमले में दोनों गंभीर घायल हो गए। परिजन दोनों को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। समालखा थाना पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है, जबकि आशू को गंभीर हालात के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घायल युवक की हालत में कुछ सुधार आने पर ही बयान दर्ज होंगे।
ये भी पढ़े: कैथल जिला परिषद की मतगणना का कार्य हुआ संपन्न