पानीपत। शहर के सेक्टर-29 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आपसी कहासुनी के चलते एक ममेरे भाई ने अपने फुफेरे भाई की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। युवक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी के परिजनों को हिरासत में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मृत के परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है।
पहले भी हुआ था झगड़ा, परिजनों ने करवा दी थी सुलह
जानकारी मुताबिक हसमुद्दीन पुत्र महमूद अलाउद्दीन (40) मूल निवासी गांव कतालपुर जिला गोपालगंज बिहार हाल में सेक्टर 29 एरिया पार्ट 2 में प्लॉट नंबर 421 की फैक्ट्री में काम करता था। वह वहीं प्लॉट में ही रहता था। उसी कमरे में मामा का लड़का सोहेब खान भी रहता था। करीब 4 दिन पहले इनकी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसके बाद मामला रफा-दफा हो गया था। पारिवारिक सदस्यों ने दोनों भाइयों में सुलह करवा दी थी।
चाकू से एकाएक कर दिए कई वार
शुक्रवार को फिर हसमुद्दीन और सोहेब के बीच कहासुनी हो गई। गाली-गलौज करते हुए सोहेब ने हसमुद्दीन पर चाकू से एकाएक कई वार कर दिए। चाकू से उसका गला भी रेत दिया। परिजन हसमुद्दीन को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी सोहेब फरार है। आरोपी के पिता व भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में की गंभीरता से जांच कर रही है।