अशोक कुच्छल की जीत से बढ़ेगी समालखा नगरपालिका के विकास की रफ्तारः कृष्ण लाल पंवार

0
307
Panipat News/Municipal elections in Samalkha
Panipat News/Municipal elections in Samalkha
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं निर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भाजपा से चेयरमैन पद के उम्मीदवार अशोक कुच्छल की जीत से समालखा नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को रफ्तार बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि समालखा को अब शहर की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की नींव रखी जा चुकी है, अब मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी को जिताकर शहर के होने वाले विकास कार्य पर मोहर लगानी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महोत्सव के तौर पर समालखा में नगरपालिका का चुनाव होने जा रहा है। एक जिम्मेदार नागरिक के नाते आज आपके सामने एक बेहतरीन अवसर है।

 

 

Panipat News/Municipal elections in Samalkha
Panipat News/Municipal elections in Samalkha

अधिक से अधिक संख्या में मतदाता भाजपा के पक्ष में करें

उन्होंने कहा कि यह चुनाव केंद्र-प्रदेश सरकार पर असर डालने का नहीं, बल्कि सरकार के साथ चलकर समालखा में मूलभूत सुविधाओं को बढाने और इलाके में विकास की रफ्तार को बढाने का है। इसलिए 19 जून को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता भाजपा से चेयरपर्सन पद के उम्मीदवार अशोक कुच्छल के पक्ष में मतदान करके इलाके की भलाई का रास्ता चुनें। इस अवसर पर भाजपा से चैयरमेन पद के प्रत्याशी अशोक कुच्छल, राममेहर मलिक, कपिल राणा,  मुकेश वाल्मीकि, अशोक कटारिया, बिट्टू, विक्रांत, जगदीश रमन, इल्म, सुमित, राजकुमार, सुनील शर्मा, सौरभ गुप्ता, कृष्ण छौक्कर, विनोद छौक्कर, रविन्द्र भाटिया, सुशील जिंदल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।