Aaj Samaj (आज समाज), Municipal Council Panipat,पानीपत: लंबे समय से शहर के मुख्य आठ स्थानों पर बरसात के समय होने वाली जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पानीपत शहर विधायक प्रमोद कुमार विज के द्वारा लंबे समय से किए जा रहे प्रयास अब धरातल पर सकारात्मक रूप लेते हुए इन दिनों नजर आ रहे हैं। इस क्रम में विधायक विज के द्वारा निगम अधिकारियों के साथ बीते शनिवार की रात को एसडी कॉलेज रोड के पास होने वाली जलभराव की समस्या के समाधान के लिए निगम अधिकारियों के साथ एलएंडटी के नाले से सीवर लाइन को जोड़ने का कार्य पूर्ण कर लिया गया।
- विधायक प्रमोद विज ने चालू कराया एसडी रोड सीवर लाइन को ठीक कराने का कार्य
कार्य पूर्ण होने से जीटी रोड पर पानी नहीं भरेगा
इस कार्य के पूर्ण होने से जीटी रोड पर पानी नहीं भरेगा बता दें कि एलएंडटी के नाले से जोड़ने के साथ-साथ नगर निगम इस जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए सीवर लाइन से भी नाले को जोड़ेगा। वही लंबे समय से जीटी रोड के मानसरोवर से कांग्रेस भवन तक बंद पड़ी सीवर लाइन को भी विधायक की देखरेख में अधिकारियों के द्वारा एलएंडटी के नाले से कनेक्टिविटी कर दी गई है, जिसका का फायदा लंबे समय से जलभराव की समस्या कर रही बैंक कॉलोनी, प्रहलाद कॉलोनी व गीता कॉलोनी के निवासियों को मिलेगा बता दें कि यह सीवर लाइन पिछले 15 सालों से बंद पड़ी थी जिसे खुलवाने का कार्य विधायक विज के द्वारा किया गया है।
आसपास के क्षेत्रों में भी पानी का ठहराव नहीं होगा
सोमवार से अधिकारियों के द्वारा मॉडल टाउन के शिवाजी स्टेडियम के बाहर होने वाली जलभराव की समस्या और श्री गुरु राम दास गुरुद्वारा, गुरुद्वारा रोड, जाटल रोड की सीवर लाइन को ठीक करने का कार्य शुरू किया जाएगा, वही खादी आश्रम के समाने होने वाली जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए सीवर लाइन को एलएंडटी के नाले से कनेक्ट किया जाएगा। विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि कई सालों से शहर जलभराव की समस्या से जूझ रहा था, लेकिन पूर्व की सरकारों के जनप्रतिनिधियों ने इन समस्याओं को अनदेखा किया, जिसके वजह से ये समस्याएं शहर को देखनी पड़ रही है, इन मुख्य स्थानों की सीवर लाइन से कनेक्टिविटी के बाद बारिश के कारण होने वाले जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी एवं आसपास के क्षेत्रों में भी पानी का ठहराव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : NIILM University : एन आईआई एल एम अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू
यह भी पढ़ें :Watermelon Benefits: गर्मियों में तरबूज खाने से मिलते है गजब के फायदे, जानिए 5 बड़े फायदों के बारें में