आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कप्तान नगर में नगर निगम स्ट्रीट लाइट पोल से बिजली करंट लगने से मजदूर रोशन की मौत नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम है और इसमें सीधे रूप से बिजली ठेकेदार और नगर निगम अधिकारी दोषी है। यह बात जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइटो और खंभों की समय-समय पर निरीक्षण करने की आवश्यकता होती है, लेकिन इसमें जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा जिन्होंने समय रहते इनका निरीक्षण नहीं किया। जिसके चलते एक गरीब मजदूर की मौत हुई इस मामले में खुले रुप से नगर निगम जिम्मेदार है।
हमारी पूरी टीम शोक संतप्त परिवार के साथ
उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी पूरी टीम शोक संतप्त परिवार के साथ है। हम पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रकट करते है और पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हैं, कि उनको जहां भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम उनके साथ खड़े मिलेंगे उन्होंने इस विषय पर सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि इस मामले को एक गरीब मजदूर परिवार का बच्चा समझ कर लीपापोती ना की जाए, बल्कि इस प्रकार के हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए और सरकार मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान करें। जिससे कि पीड़ित परिवार को अपना गुजर-बसर करने के लिए कुछ सहारा मिल सके।
ये भी पढ़ें: युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन