Multipurpose Community Center will be constructed : 21 लाख की लागत से बनेगा आर्य समाज मंदिर में सामुदायिक भवन

0
155
Panipat News-Multipurpose Community Center will be constructed
Panipat News-Multipurpose Community Center will be constructed
Aaj Samaj (आज समाज),Multipurpose Community Center will be constructed,पानीपत: पानीपत शहर के मॉडल टाउन में स्थित आर्य समाज मंदिर के परिसर में 21 लाख रुपये की लागत से मल्टीपरपज कम्युनिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा। जिसके निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रमोद कुमार विज और पानीपत नगर निगम कमिश्नर राहुल नरवाल ने नारियल तोड़ कर किया I बता दे कि विधायक विज के द्वारा शहर भर मे 116 कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है, जिनमें से लगभग 20 भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और कुछ के कार्य चालू हो चुके हैं।

समाज हित के लिए भवनों का निर्माण करवाना प्रत्येक जनप्रतिनिधी का प्राथमिक दायित्व

आर्य समाज मंदिर के परिसर में बनने जा रहे इस भवन का प्रयोग सामाजिक कार्यो के साथ – साथ स्वास्थ्य से संबंधित कार्यो और शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले कार्यो के लिए किया जाएगा। विधायक ने बातचीत में कहा कि लंबे समय से समाज के लोगों भवन का निर्माण की थी। जिसे देखते हुए निर्माण हेतु ये टेन्डर लगवाया है। समाज हित के लिए इस तरह के भवनों का निर्माण करवाना प्रत्येक जनप्रतिनिधी का प्राथमिक दायित्व है, इसी सोच के साथ शहर के अन्य हिस्सों में भवनों का निर्माण करवाने के लिए प्रयासरत हूं। वहीं आर्य समाज मंदिर के प्रधान शशि चड्ढा ने कहा कि विधायक  के आभारी हैं, जिनकी एक मांग पर विधायक भेजने भवन निर्माण हेतु तुरंत मंजूरी प्रदान करवा के इसका टिंडर लगवा दिया। इस अवसर पर मॉडल टाउन के मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, वीरेंद्र तनेजा, सुभाष मनचंदा एवं आर्य समाज के सभी सम्मानित जन मौजूद रहे।