Panipat News हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण नहीं किए जाने से ब्राह्मण सभा नाराज

0
125
Panipat News Multan Sawan Jyot Mahotsav started with Havan Yagya
पानीपत। भारत में वर्ष 1556 की पानीपत की लड़ाई के वीर योद्धा व अंतिम हिंदू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की पुराना औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित की गई प्रतिमा के सौंदर्यीकरण नहीं किए जाने से नाराज जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान रतन शर्मा आज अपने साथियों सहित प्रतिमा स्थल पर पहुंचे तथा गंगाजल से स्नान कराकर सफाई की तथा खाली जगह पर एक बड़ का पौधा रोपा गया। वहीं रतन शर्मा ने जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है कि 7 सितंबर तक प्रतिमा व इस स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाए अन्यथा जिला ब्राह्मण सभा इसका सौंदर्यीकरण करेगा। प्रधान रतन शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार यह प्रचार कर रही है कि वह देश के सभी राजा-महाराजाओं व महापुरुषों की जयंती सरकार तौर पर प्रदेश स्तर पर मना रही है। जबकि पानीपत में पुराना औद्योगिक नगर में पुरानी कचहरी के पास स्थापित की गई देश के अंतिम हिंदू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा की सुध तक नहीं ली जा रही है। इस अवसर पर सुलैंद्र कौशिक, अजय शर्मा, रामनिवास शर्मा, नीरज शर्मा, अनिल शर्मा, धर्मबीर शर्मा, राज शर्मा, रविंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, राकेश शर्मा, अशोक शर्मा, सतीश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व एडवोकेट राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।