Aaj Samaj (आज समाज),Multan Sawan Jot Sabha Model Town,पानीपत : मुल्तान सावन जोत सभा मॉडल टाउन पानीपत की कोर कमेटी की एक बैठक मॉडल टाउन में हुई, जिसमें छठा मुल्तान सावन जोत महोत्सव तारीख 16 अगस्त को शोभायात्रा मॉडल टाउन 17अगस्त को एक भजन संध्या एक शाम राधा रानी के नाम व 19 तारीख को हरिद्वार एक शाम गंगा मैया के नाम, 20 तारीख को हरिद्वार शोभायात्रा भीमगोडा से चलकर मुल्तान सावन जोत गंगा मैया को अर्पण की जाएगी। जिसमें प्रधान विपिन चुघ, सुनील पुनियानी, गिरीश माटा, तिलक राज मिगलानी, ओमप्रकाश डूडेजा, यश ग्रोवर, ज्ञान सागर वाधवा आदि उपस्थित रहे।