Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana : प्री काउंसलिंग टीम ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रति लोगों को करेगी जागरूक: अतिरिक्त उपायुक्त

0
215
Panipat News/Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana 
Panipat News/Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana 
  • लघु सचिवालय में ट्रैंनिग वर्कशाप का किया गया आयोजन
  • जिले में शीघ्र लगेंगे रोजगार मेले

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने को लेकर लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा की अध्यक्षता में ट्रैंनिग वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें प्री काउंसलिंग के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग में चल रही राज्य सरकार की योजनाओं की बारिकीयों से अवगत कराया। ट्रैंनिग वर्कशाप में खंड पानीपत, इसराना और एम.सी. के पशुपालन विभाग के वीएलडीए, चौकीदार, टयूॅबवैल ऑपरेटर, आईटीआई स्टाफ और अप्रिंटिश ने भाग लेकर प्रशिक्षण का लाभ उठाया।

 

योजना को लेकर शीघ्र ही मेलों को आयोजन भी किया जायेगा

अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत प्री काउंसलिंग टीम के सदस्य गांव में जाकर लोगों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत दिये जाने वाले ऋण के बारे व स्व रोजगार स्थापित करने के बारे में जागरूक करने का कार्य करेंगे। इस टीम के लिए ग्राम सचिव को नोडल नियुक्त किया है। टीम के सदस्य ग्रामीणों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के साथ जुडऩे के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी तैयार रखने के लिए भी जानकारी देंगे। इस योजना को लेकर शीघ्र ही मेलों को आयोजन भी किया जायेगा। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक पहल है जिसके तहत राज्य में सबसे गरीब परिवार की पहचान की गई है।

 

 

जीवन स्तर उंचा उठाने को लेकर सरकार ने अनेक कारगर कदम उठाये हैं

इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार सृजन के उपायों का एक पैकज अपनाया जायेगा, ताकि अंत्योदय परिवारों की न्यूंतम वार्षिक आय 1 लाख रुपये और बाद में 1 लाख 80 हजार रुपये तक प्रति वर्ष बढ़ाई जा सके।अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि गरीबों का जीवन स्तर उंचा उठाने को लेकर सरकार ने अनेक कारगर कदम उठाये हैं। इसके लिए परिवार को इकाई मान कर गरीब परिवारों के उत्थान पर ध्यान केंद्रीत किया है। ऐसे परिवारों के लिए विशेष रूप से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान अभियान चलाया गया है। इस उददेश्य से विभिन्न विभागों की योजनाओं को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान अभियान में शामिल किया गया है।

 

प्री काउंसलिंग टीम ग्रामीणों से फोर्म भरवा कर इस योजना के साथ जोड़ेगी

अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत प्री काउंसलिंग टीम का गठन किया गया है, जिसमें टीम के सदस्य गांव में जाकर ग्रामीणों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के बारे में जागरूक करेंगे। इस योजना के तहत मेलों का भी आयोजन किया जायेगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्री काउंसलिंग टीम ग्रामीणों से फोर्म भरवा कर इस योजना के साथ जोड़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों से इस योजना का लाभ लेने व प्री काउंसलिंग टीम का सहयोग करने की अपील की। ट्रेनिंग वर्क शाप में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Guru Kripa Yatra Train अमृतसर से रवाना, 7 दिन में करेगी 5100 किलोमीटर का सफर, इन स्थलों के होंगे दर्शन

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को, वैज्ञनिकों ने क्यों बताया इसे हाईब्रिड सूर्य ग्रहण, जानना है जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook