आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने रविवार को लघु सचिवालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देशबंधु गुप्ता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। सांसद ने कहा कि काम हम आज स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह देशवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण है कि पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
राष्ट्रीय उत्सव हर घर का उत्सव बन गया
देश की स्वतंत्रता के बाद यह पहली बार हुआ है कि हमारा यह राष्ट्रीय उत्सव हर घर का उत्सव बन गया है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि होली, दीवाली जैसे त्योहारों की तरह हर साल आजादी का पर्व भी मिलजुल कर उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए। इससे देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत होगी और विशेषकर युवाओं को तिरंगे के इतिहास को जानने कि कितनी कुर्बानियों व कठिन प्रयासों के बाद हमें अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर मिला है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डीसी सुशील सारवान, एडीसी वीना हुड्डा,एसडीएम पानीपत वीरेंद्र ढुल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, प्रसिद्ध कवि रमेश पुहाल इत्यादि भी उपस्थित रहे। इन सभी ने स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु गुप्ता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ