- सुनी लोगों की समस्याएं, किया कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा
- पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरियां देने का धंधा करने वाली कांग्रेस पार्टी के सदा-सदा के लिए लद चुके हैं दिन : संजय भाटिया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देने के लिए नौकरियों का धंधा करने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार के अब सदा-सदा के लिए दिन लद चुके हैं। अब पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और इसलिए आज युवाओं में पढ़ने का दिन प्रतिदिन क्रेज बढ़ता जा रहा है। उक्त बातें सांसद संजय भाटिया ने मछरौली गांव में लगाए गए खुले दरबार में गांव वासियों की समस्याएं सुनने से पहले लोगों को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा सरकार से आज प्रदेश का युवा पूरी तरह से खुश
उन्होंने कांग्रेस पार्टी की पूर्व सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के राज में पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी, उस समय नौकरियों की बोली लगाई जाती थी और जो काबिल युवा थे वह उसमें डिसक्वालीफाई कर दिए जाते थे जिससे प्रदेश का युवा कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह नाराज था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद पढ़े-लिखे काबिल गरीब परिवारों के युवाओं को नौकरियां मिली है, इसलिए आज जगह-जगह पर शिक्षा की एकेडमी खुली हुई है, युवाओं में आज करेज हो गया है कि अगर वह पड़ेंगे तो उन्हें हरियाणा में भाजपा की सरकार काबिलियत पर आधार पर नौकरियां देगी। कुल मिलाकर भाजपा सरकार से आज प्रदेश का युवा पूरी तरह से खुश है।
तीन कृषि कानून किसानों के हित में था
उन्होंने उपस्थित गांव वासियों को तीन कृषि कानून के बारे में कहा कि किसान हमारे तीन कृषि कानून को समझ नहीं पाए, लेकिन विपक्ष के लोग किसानों को 3 कृषि कानून के खिलाफ उन्हें गुमराह करने में कामयाब हो गए, इसलिए इस कानून को लेकर विपक्ष ने किसानों को गुमराह करके उनको नुकसान पहुंचाने का काम किया है, क्योंकि उन्होंने किसानों के मन में एक ही बात बैठा दी कि किसानों की जमीन पूंजीपति ले जाएंगे, जबकि ऐसा कुछ नहीं था। तीन कृषि कानून किसानों के हित में था, भोले-भाले किसान अगर उसको समझते तो वह इसके फायदे देखकर विपक्ष को फटकने भी नहीं देते।
अधिकारियों से कहकर सभी किसानों के लिए कारवाई करवाएंगे
इस अवसर पर सांसद के सामने गांव के किसानों ने प्राकृतिक आपदा के चलते खराब हुई गेहूं की फसल के मुआवजे की मांग की और कहा कि हमारी खराब हुई फसलों के बारे में जब हम उसे पोर्टल पर चेक करते हैं तो हमारे खेतों के नंबर ही नहीं मिलते, हालांकि इस दौरान गांव के एक किसान में तो काफी गुस्सा देखने को मिला। सांसद के द्वारा उसे कहा गया कि वह मेरे पास आए मैं उसकी खुद पैरवी करूंगा तो भी वह काबू नहीं आया और पब्लिक के बीच में से उठकर चला गया। कुल मिलाकर सांसद को किसानों के सामने आई इस समस्या का सामना करना पड़ा, फिर भी सांसद ने कहा कि वह जितना भी हो सकेगा अधिकारियों से कहकर सभी किसानों के लिए कारवाई करवाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने उन पटवारियों को भी कहा कि जो पटवारी घर बैठकर गलत किला नंबर पोर्टल पर चढ़ा देते हैं वह ऐसा ना करें, क्योंकि बाद में किसानों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सड़क के दोनों साइड 4-4 फुट इंटरलॉकिंग टाइल लगवाने की मांग की
यहां मंच संचालन सुरेश कुमार के द्वारा किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत की ओर से नरेश रूहल, बलजीत मछरौली ने गांव में पार्क बनवाने, जीटी रोड से गांव तक सड़क के दोनों साइड 4-4 फुट इंटरलॉकिंग टाइल लगवाने की मांग की, जिसको सांसद ने मौका पर ही मंजूर कर दिया। इसके अलावा सांसद गांव की शीतला माता मंदिर में गए, जहां बिहोली गांव के पूर्व सरपंच जिले सिंह, करहंस गांव की सरपंच सुखबीर देवी व अन्य कई गांव के लोग मौजूद रहे। उन्होंने यहां शीतला माता मंदिर के सुंदरीकरण करवाने के लिए सांसद से आर्थिक मदद की मांग की तो मौका पर ही सांसद भाटिया ने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए सांसद कोटे से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर राजपाल नंबरदार, बलजीत मछरौली, नरेश रूहल, सुरेश कुमार, रणबीर, धर्मबीर, रविंद्र मझौली, वीरेंद्र, पूर्व सरपंच बलराज तुषामड़ व हरदीप कालू के अलावा काफी संख्या में गांव वासी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ