आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से जिला के सिविल अस्पताल में भू-तल पर बाल संगम कक्ष खोला गया। इस बाल संगम कक्ष का उद्घाटन मंगलवार को लोकसभा सांसद संजय भाटिया व उपायुक्त सुशील सारवान द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि राज्य बाल कल्याण परिषद का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस बाल संगम कक्ष का अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए आने वाले गरीब परिवारों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बहुत सी महिलाएं ईलाज करवाने के लिए जब अस्पताल में आती हैं तो वो अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर साथ आती हैं। बच्चों की देखभाल के लिए यह बाल संगम कक्ष जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बनाया गया है।
बाल संगम रूम से ऐसी महिलाओं को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा
उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में महिला डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ, गार्डस, आशावर्कर सहित लिपिकीय स्टाफ के रूप में सबसे अधिक महिलाएं कार्य कर रही हैं। इनके अलावा बच्चों को गोद में लिए महिलाएं ईलाज करवाने भी पंहुचती हैं। बच्चों को गोद में लिए पर्ची विण्डों, ओपीडी के बाहर, दवा विण्डों पर कतार में लगने पर उन्हें बड़ी दिक्कत होती है। इस बाल संगम रूम से ऐसी महिलाओं को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी रितु राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बाल संगम कक्ष में बच्चों के लिए किंग साईज बैड होगा। पालना और छोटे झूले लगेंगे। कार्टून दिखाने के लिए एलईडी लगाई जाएगी।
बाल संगम कक्ष में एक हैल्पर की भी नियुक्ति होगी
उन्होंने कहा कि इस बाल संगम कक्ष में एक हैल्पर की भी नियुक्ति होगी, ताकि बच्चों को टॉयलेट इत्यादि करवा सके। इसके अलावा किचन भी डेवलप होगी। कर्मचारी व अन्य महिलाओं को अपने बच्चों के लिए दूध व अन्य हलका भोजन घर से लाना होगा। उन्होंने बताया कि हैल्पर का काम बच्चों के लिए दूध गर्म कर उन्हें पिलाना, भोजन खिलाना होगा। इस बाल संगम कक्ष में बच्चों को पोष्टिïक आहार भी मुहैया करवाया जाएगा। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. संजीव ग्रोवर, उप सिविल सर्जन डॉ. नवीन सुनेजा, उप अधीक्षक डॉ. अमित पौडिया, डॉॅ. शशि गर्ग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सिरसा जिले को देंगी मेडिकल कॉलेज की सौगात