आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शुक्रवार को गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला को करीब 77 करोड़ की सौगात देते हुए इसे मील का पत्थर बताते हुए सभी को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आमजन से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार पर विश्वास बनाए रखें। प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के लिए आधी रात को भी कार्यो के लिए तैयार खड़ी है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर विभिन्न उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए सांसद संजय भाटिया ने इन परियोजनाओं के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।

चिरायु कार्ड योजना चलाकर गरीबों को स्वास्थ्य की नई सौगात दी

लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुल बजट का 34 प्रतिशत पैसा विकास कार्यो में लगाने की जो बात कही है यह हम सबके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि शायद ही कोई ऐसा राज्य होगा जो विकास कार्यो के लिए इतने प्रतिशत राशि खर्च कर रहा है। यह सब मुख्यमंत्री की सोच और मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बिजली की हालत में जिस प्रकार से सुधार हुआ है उससे आमजन को बहुत राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्ड के साथ चिरायु कार्ड योजना चलाकर गरीबों को स्वास्थ्य की नई सौगात दी है। गरीब व्यक्ति को अपने इलाज की अब चिंता नही रहेगी।

ये रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आम आदमी को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने वाली योजनाएं चलाई गई है, जिससे प्रदेश में आमजन का सरकार का विश्वास बढ़ा है। इस मौके पर विधायक प्रमोद विज, जजपा के जिला अध्यक्ष सुरेश काला, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर, राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार के सपुत्र अनिल पंवार, एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, डीडीपीओ सुमित चौधरी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन खन्ना, डीआरओ राजकुमार भौरिया, सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा इत्यादि भी मौजूद रहे। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए और विभिन्न परियोजाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई।