सांसद संजय भाटिया ने विद्यार्थियों को तनाव रहित परीक्षा देने के टिप्स बताए
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बेसिक के सभागार में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छेड़ी गई मुहिम परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत सांसद करनाल लोक सभा क्षेत्र संजय भाटिया द्वारा विद्यार्थियों को तनाव रहित परीक्षा देने एवं अपना जीवन सफल बनाने के टिप्स दिए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पवन अत्री एवं सरपंच ग्राम पंचायत रफ़ाक़त हसन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
तनाव रहित परीक्षा देने के बारे में बच्चों के साथ मंत्रणा भी की गई
सांसद को विद्यालय में जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं उनसे अवगत करवाया गया, जिनमें मुख्य रूप से भवन की कमी शौचालय की कमी पीने के पानी की व्यवस्था खेल के मैदान की कमी मुख्य रूप से रही एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में भी बताया गया, जिन्हें सांसद महोदय द्वारा जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया। सांसद द्वारा बच्चों के साथ तनाव रहित परीक्षा देने के बारे में बच्चों के साथ मंत्रणा भी की गई। इस अवसर पर विनोद कुमार, मोनिका मलिक, कपिल कुमार, नरेश कुमार, यशपाल मलिक, नरेन्द्र शर्मा, ज्योत्सना एवं खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह एवं गांवों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।