• आर्य कालेज के सभागार में हर सर हैलमेट कार्यक्रम आयोजित
  • सांसद सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सांसद संजय भाटिया ने किए हेलमेट वितरित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्थानीय आर्य कालेज के सभागार में शनिवार को सांसद सड़क सुरक्षा योजना अभियान के अंतर्गत हर सर हैलमेट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं युवाओं तथा महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना था। कार्यक्रम के आयोजक एवं मुख्यातिथि लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें सड़क पर चलते समय हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सजगता से यात्रा करनी चाहिए।

आत्म सुरक्षा के लिए हैलमेट जरूर डालना चाहिए

उन्होंने कहा कि हम सब ने आज से ही यह प्रण लेकर जाना है कि हम अपने आसपास में भी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करेंगे, ताकि लोगों को जागरूकता के माध्यम से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होंने हर सर हैलमेट कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि हमें दुपहिया वाहन पर चलते समय चालान के डर के बजाय अपनी आत्म सुरक्षा के लिए हैलमेट जरूर डालना चाहिए। इस अवसर पर सांसद द्वारा युवाओं तथा युवतियों व सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सैंकड़ों वारिर्यस को हैलमेट को वितरित किए गए।

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता भी अवश्य बढ़ेगी

प्रसिद्ध ओलम्पिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे भारत वर्ष में सांसद की इस मुहिम की खुले मन से प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि सांसद की इस मुहिम से अनेकों सड़क दुर्घटनाएं होने से अवश्य बचेंगी और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता भी अवश्य बढ़ेगी। इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान ने अपने सम्बोधन में सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन भी उनकी इस मुहिम में अपना पूर्ण सहयोग देगा और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रशासन द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन यह भी सुनिश्चित करेगा कि जिला की हर सड़क पर दुपहिया वाहन सवारियों के सिर पर हैलमेट अवश्य हो।

जीवन में रोड सेफ्टी बहुत ही महत्वपूर्ण विषय

पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे जीवन में रोड सेफ्टी बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। वर्तमान में देशभर में प्रतिवर्ष लगभग एक लाख 50 हजार से ज्यादा मौते हो रही हैं। हम जागरूकता से ही इन हादसों को रोककर अपने या दूसरों के जीवन को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी सुरक्षा स्वयं ही बेहतर तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि गाड़ी में यात्रा करते समय सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन पर सवारी करते समय हैलमेट का अवश्य प्रयोग करें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शहरी विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, जिला परिषद चेयरमैन ज्योति शर्मा, जजपा नेता देवेन्द कादियान, समाजसेवी अविनाश पालीवाल, हरपाल ढांडा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।