जाट धर्मार्थ सभा के शैक्षणिक संस्थान ताऊ देवीलाल मेमोरियल में सांसद पंवार ने दी 11 लाख रुपए की राशि

0
183
Panipat News/MP Panwar gave an amount of Rs 11 lakh to Tau Devilal Memorial an educational institution of Jat Dharmarth Sabha
Panipat News/MP Panwar gave an amount of Rs 11 lakh to Tau Devilal Memorial an educational institution of Jat Dharmarth Sabha
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को समालखा स्थित जाट धर्मार्थ सभा के शैक्षणिक संस्थान ताऊ देवीलाल मेमोरियल में एक कार्यक्रम में शिरकत की । इस दौरान उन्होंने सभा की कमेटी के पदाधिकारियों व अन्य उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षित होना अतिआवश्यक है। जाट धर्मार्थ सभा भी ताऊ देवीलाल मेमोरियल कॉलेज के माध्यम से लंबे समय से शिक्षा की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है।

केन्द्र राज्य की भाजपा सरकार भलाई के कार्य कर रही हैं

सांसद कृष्ण लाल पंवार ने जाट धर्मार्थ सभा के शैक्षणिक संस्थान को 11 लाख रुपये की राशी अपने सांसद कोष से अनुदान के रूप में देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों से केन्द्र राज्य की भाजपा सरकार सामाजिक, धार्मिक, शिक्षण संस्थानों व गरीबों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कर भलाई के कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर जाट धर्मार्थ सभा के प्रधान सुभाष कुहाड़, महावीर दहिया, देव मलिक,धर्मपाल जागलान, सज्जन सहरावत सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।