सांसद कृष्णलाल पंवार ने 12 केवी सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ किया

0
156
Panipat News/MP Krishnalal Panwar inaugurated 12 KV Solar Power Plant
Panipat News/MP Krishnalal Panwar inaugurated 12 KV Solar Power Plant
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : कस्बा मतलौड़ा की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने 12 केवी सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ किया। वहीं सांसद ने महान शिक्षाविद व समाज सेवी रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रेम चंद गुप्ता के 86 वे जन्मदिवस पर हाउसिंग बोर्ड कलोनी के पार्क में गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण किया। सांसद ने प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला पहना कर पुष्प अर्पित किये। महान आत्मा के जन्मदिवस पर गुप्ता के परिवार व कॉलोनी वासियों ने गुप्ता की प्रतिमा को पुष्प माला पहना कर पुष्प अर्पित किये। सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रेम चंद महान शिक्षाविद व महान समाजसेवी थे। उनके प्रयासों से हाउसिंग बोर्ड के विकास का हुआ है जो आज मतलौड़ा की हाउसिंग बोर्ड कालोनी हरियाणा की न. वन पर है, जो हरियाणा के सी एम मनोहर लाल ने भी प्रशंशा की है।

सड़क पर दोनों ओर इंटरलॉक लगाया जाएगी

मतलौड़ा के विकास कार्यों के बारे कहा कि मतलौड़ा में विकास की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। कॉलेज से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक सड़क पर दोनों ओर इंटरलॉक लगाया जाएगी। ताकि कॉलेज में जाने के लिये लड़कियों   व आमआदमी को कोई परेशानी न हो। सोलर पावर प्लान्ट के लगने से पानी की समस्या नही आएगी । महान शिक्षविद प्रेमचंद के परिवार ने  अनावरण के मौके पर आए सभी गणमान्य लोगों, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सभी परिवारों व आर्य आदर्श स्कूल के सभी छात्रों को मिठाई बांटी कार्यक्रम  में एसोसिएशन के प्रधान सत्यवान देसवाल ,रामेश्वर खेंची, अनिल पंवार, चांद देसवाल, लीलाराम, उरलाना के सरपंच कृष्ण, जयमल, कृष्ण शर्मा आदि सैंकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।