सांसद कृष्णलाल पंवार ने छठी जूनियर फेडरेशन कप कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

0
282
Panipat News/MP Krishnalal Panwar congratulated on winning the gold medal in the 6th Junior Federation Cup Kabaddi Competition
Panipat News/MP Krishnalal Panwar congratulated on winning the gold medal in the 6th Junior Federation Cup Kabaddi Competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने गत एक जनवरी से तीन जनवरी तक अमेरिकन कॉलेज इंडोर स्टेडियम, (मदुरै) तमिलनाडु में आयोजित छठी जूनियर फेडरेशन कप कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई और शुभाकामनाएं दी हैं। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु में लड़के और लड़कियों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित की गई थी जिसमें आयोजित प्रतियोगिता में हरियाणा के लड़के व लड़कियों की टीम ने साई की टीम को फाईनल में अलग-अलग हराकर गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों, कोच एवं उनके मैनेजर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।