Aaj Samaj (आज समाज),MP Dipendra Hooda,पानीपत : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को समालखा हलके के गांव आट्टा में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। भारी बारिश के बावजूद वहां बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जनभावनाओं को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि इस सरकार के दिन लद गए हैं और इसकी उल्टी गिनती शुरु हो गयी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। सरकार में बैठे लोग दोनों हाथों से लूट रहे हैं। इस सरकार में शराब घोटाले से लेकर रजिस्ट्री घोटाला, पेपर लीक, खनन घोटाला, धान घोटाला, भर्ती घोटाला समेत हर रोज एक नया घोटाला सामने आता है।
कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जो सरकार के खिलाफ सड़कों पर न आया हो
इस सरकार ने हर वर्ग का अपमान, तिरस्कार करने का काम किया है। किसान, नौजवान, कर्मचारी, व्यापारी, सरपंच समेत कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जो सरकार के खिलाफ सड़कों पर न आया हो, कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जिसको इस सरकार ने अपमानित न किया हो। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कारनामों से दुःखी जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के कामों को याद कर रही है। कार्यक्रम का आयोजन समालखा विधायक धर्म सिंह छोक्कर ने किया था। इस दौरान विभिन्न पार्टियों के दर्जनों नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सभी का पार्टी में साथ आने पर स्वागत किया और उनको पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिया।
हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो और बीजेपी का घमंड तोड़ो
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प दोहराते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो और बीजेपी का घमंड तोड़ो, किसान को एमएसपी गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती और रोजगार से जोड़ो। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे के मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। खिलाड़ियों को पदक लाओं पद पाओ नीति से जोड़ो, आढ़तियों को पुरानी मंडी व्यवस्था से जोड़ो, हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर से जोड़ो, ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास, खुशहाली की रफ्तार से जोड़ो।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक धर्म सिंह छोक्कर, विधायक बलबीर वाल्मीकि, पूर्व मंत्री महेंद्र कादियान, संजय अग्रवाल, खुशीराम जागलान, कंवर सिंह छोक्कर, करण सिंह कादियान, जितेंद्र अहलावत, हरि सिंह एडवोकेट, सरपंच आट्टा दिलबाग, सुरेंद्र दहिया, जसमेर कुंडू, महिपाल सूबेदार, बिजेंदर कुटानी, अमर सिंह रावल, अरविंद ढांडा, सुमित घनघस, श्रीप्रकाश बंसल, राजीव कुहर, गगन सेठी, संजय बेनीवाल डॉ. प्रीतम सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।