आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सांसद संजय भाटिया ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आए हुए लोगों की शिकायतों को सुन संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के कार्य के हल के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा गया है कि वे फौरी तौर पर उन लोगों की समस्याओं को सुने। उनके कार्यालय में मूलभूत समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी मांगें रखी।

अधिकारियों से बात कर बस का ठहरवा करवाएंगे

मंगलवार को नन्हेड़ा गांव की पंचायत ने गांव की चकबंदी को लेकर सांसद संजय भाटिया के समक्ष अपनी मांग रखते हुए अपनी वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया, जिस पर सांसद ने कहा कि वे इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से बात करेंगे और इस समस्या का हल करवाएंगे। इसी तरह पट्टी कल्यिाणा गांव के लोगों द्वारा भी बस ठहराव की मांग को लेकर भी सांसद संजय भाटिया के संज्ञान में यह मामला लाया गया। उन्होंनें कहा कि वे इस मामले में रोडवेज के अधिकारियों से बात कर बस का ठहरवा करवाएंगे।

 

जन स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धि शिकायतें भी सुनी

उन्होंने स्वास्थ्य और जन स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धि शिकायतें भी सुनी और उनका निवारण करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ-साथ वार्ड 4 में रवीन्द्र नागपाल पार्षद ने 3 टयूब्वैल लगवाने का अनुरोध किया, जिस पर सांसद संजय भाटिया ने जल्द से जल्द इस समस्या का हल करवाने का आश्वासन किया। इस मौके पर पार्षद रवीन्द्र भाटिया,भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, पार्षद अश्वनी ढ़ीगड़ा,पार्षद रवीन्द्र नागपाल सुनील परढ़ाना, हिमांशु कटारिया, जिला उा योगेश शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रफाकत समालखा, डॉ, राजबीर आर्य व हेमा रमन व  जिला के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

 

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष