आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत के प्रधानाचार्य कम जिला नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि सेवा साधना केंद्र पट्टी कल्याणा समालखा और विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू साइन हुआ है। जिसके तहत इस केंद्र पर जल्द ही 5 शार्ट टर्म स्किल कोर्स चलाए जाएंगे जो कि 300 घन्टे/3 महीने की अवधी के होंगे और इन कोर्सों के लिए इछुक जनादेश से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो जनादेश इन कोर्सों में दाखिला लेना चाहते हैं वे सभी जल्द से जल्द राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में आधार कार्ड, फोटो मोबाइल न व ईमेल के साथ पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं, ताकि उनका दाखिला हो सके।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा दाखिला
यह दाखिला पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। शुरुआत में यहां पर इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, पलंबर, ब्यूटीशियन व सिविंग टेक्नोलॉजी के कोर्स चलाए जाएंगे। प्रत्येक कोर्स में 30 सीटें उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त जो छात्र इन कोर्सों के अलावा और कोई व्यवसाय जैसे फिटर, कारपेंटर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, मैकेनिक ट्रैक्टर, शीट मेटल वर्कर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायर मैन, टीपीईएस, एमसीईए, रेफ्रिजरेसन एंड एयर कंडीशनिंग,टूल एंड डाई, स्टेनो हिंदी व स्टेनो इंगलिश में कोर्स करना चाहते हैं तो वे छात्र भी आईटीआई में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं फिलहाल 5 कोर्स इलेक्ट्रिशियन, कोपा, प्लंबर, ब्यूटीशियन व सिविंग टेक्नोलॉजी 27 मार्च से सेवा साधना केंद्र पट्टी कल्याणा में शुरू हो जाएंगे।