- पाइट और लिबर्टी में हुआ एमओयू, उत्पादों पर हुआ विश्लेषण
(Panipat News) पानीपत। पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) और लिबर्टी शूट लिमिटेड के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके माध्यम से अब इंडस्ट्री और एकेडमी के बीच एक पुल बन पाएगा। इंडस्ट्री की डिमांड को छात्र समझ सकेंगे, छात्रों को उनकी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
पाइट के निदेशक डॉ.शक्ति कुमार ने बताया कि बीबीए विभाग ने प्रोडक्ट एनालिसिस पर चर्चा की। लिबर्टी के लीप-7एक्स ब्रांड के 12 उत्पादों पर छात्रों ने विश्लेषण प्रस्तुति दी। प्रत्येक टीम में चार छात्र थे, जिन्होंने उत्पादों का गहराई से अध्ययन किया। प्रो सुरेश के.बेदी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। बीबीए विभाग के अध्यक्ष डॉ. रोहित गर्ग, प्रो. संजीव व डॉ. शशि बाला राय ने भी अपने विचार रखे।
पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल व सचिव सुरेश तायल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्हें पता चलता है कि इंडस्ट्री में किस तरह काम किया जाता है। इंडस्ट्री को वे क्या दे सकते हैं। इस अवसेर पर बोर्ड सदस्य शुभम तायल, लिबर्टी शूज लिमिटेड से हेड, मर्चेंडाइजिंग अंकुर गुल्यानी और हेड, डिजाइन और डेवलपमेंट मनोज वर्मा ने छात्रों के उत्पाद विश्लेषण की सराहना की। प्रथम विजेता टीम को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार और तृतीय को दो हजार का पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़ें : Rewari News : मुख्यमंत्री की धन्यवाद रैली 25 को कोसली में