आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी कॉलेज के वाणिज्य विभाग की बी.कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षा में “मोटिवेशनल कोट्स” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को काल्पनिक कोट्स बनाने थे। इस प्रतियोगिता में 11 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सक्सेस, लाइफ, एजुकेशन, एनर्जी, पॉजिटिविटी इत्यादि पर काल्पनिक कोट्स बनाए। प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है जोकि उनको भविष्य में उनके करियर चुनने में भी सहायता करता है।
ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है
वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुनित शर्मा ने बच्चों के कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है, अतः विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. साक्षी मुंजाल ने किया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा, द्वितीय स्थान हर्षिता और तृतीय स्थान वर्षा ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।
ये भी पढ़ें : सीएम मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने पत्रकार नरेंद्र जोशी के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक
ये भी पढ़ें : साईबर क्राईम पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
ये भी पढ़ें : हिंदी भाषा को अपने व्यवहार में लागू करें – डॉ आर पी सैनी
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर