Aaj Samaj (आज समाज),Motivated Children to Stay Away From Drugs, पानीपत: जलालपुर प्रथम गांव के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विधालय में उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनुपालना में जीवन को कहे ना, ड्रग्स को ना विषय पर छठी से 12वीं कक्षा तक बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान प्रवक्ता डा.हितेश चंद शर्मा ने बच्चों को ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तंबाकू, बीड़ी, हुक्का, सिगरेट, गुटखा, शराब एवं ड्रग्स हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव डालते है। इसलिए जीवन को सुखमय बनाने के लिए इनसे दूर रहना चाहिए। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में कशिश प्रथम, मन्नत द्वितीय, अदिती व प्राची तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग में लक्ष्मी प्रथम, प्रीत द्वितीय, प्रिया तृतीय स्थान पर रही, स्लोगन में ग्यारहवीं की नरगिस प्रथम, दसवीं की नरगिस द्वितीय, देव रावल तृतीय स्थान पर रहा।
- Nitin Gadkari Claims: अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बनेगा किसान, 15 रुपए में मिलेगा ईंधन
- Manipur Conflict Update: सुरक्षा बलों से हथियार लूटने की कोशिश, फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत, जवान को लगी गोली
- Global Warming: वैश्विक स्तर पर तीन जुलाई अब तक का सबसे गर्म दिन
Connect With Us: Twitter Facebook