Mother’s Day : यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा मदर्स- डे मनाया गया

0
385
Panipat News/Mother's Day/Youth Warriors Association
Panipat News/Mother's Day/Youth Warriors Association
Aaj Samaj (आज समाज),Mother’s day, पानीपत : यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा सेक्टर 24 में स्थित गुर्जर भवन में मदर्स- डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में मां व उनके बच्चों का एक फैशन – शो कराया गया। इस फैशन – शो में शहर की कई महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें शिल्पा बवेजा को विजेता घोषित किया गया, साथ ही स्माइली व पूनम वर्मा को फ़र्स्ट रनरअप व सैंकड रनरअप घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण पूरा कर चुके बच्चों को सर्टिफिकेट भी दीए गए। इस कार्यक्रम में महिला सेल इंस्पेक्टर संतोष मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।

ये रहे मौजूद

एक्स चेयरमैन ऑफ़ हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स विनोद खंडेलवाल, सरोज बाला गुर, डॉक्टर तान्या वर्मा, निशा शर्मा, करण सिंह पसीना, समीक्षा सेठी, भंवर सिंह रावल, महिंदर खुराना, राजीव जैन, मा. मुकेश कुमार, कार्तिक शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मदर्स डे के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए एक विशेष प्रोग्राम आयोजित किया गया।
निर्णायकों की भूमिका में मेघना जैन, मंजू भांभरी, सपना सेतिया रही। इस अवसर पर संस्था की जिला प्रधान बृज बाला, ज्योति सैनी, कमलेश, गीता छाया, गीता सपरा, पूजा डोगरा, कीर्ति गाबा, अनन्या छाबड़ा, आशा श्रेष्ठा, गौरी बरेजा, अंशा बरेजा, यूथ वीरांगनाएं संस्था की मैनेजमेंट मेंबर रोजी मेहंद्रु आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें Karnataka Assembly Final Result: बहुमत का आंकड़ा पार कर कांग्रेस बनी ‘किंग’

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook