Aaj Samaj (आज समाज)Mothers Day Panipat News, पानीपत : मातृत्व दिवस, मातृ और दिवस शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें मातृ का अर्थ है मां और दिवस यानि दिन। पूरी दुनिया में मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है। मातृ दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रदर्शित करना है। इसी उद्देश्य से नारी कल्याण समिति की ओर से रविवार को मासिक बैठक में मातृत्व दिवस पर क्विज प्रतियोगिता करवाई। जिस में विजेताओं को सरोज आहुजा ने विशेष पुरस्कार दिए। यह जानकारी नारी कल्याण समिति की प्रधान कंचन सागर ने दी। विजेताओं में ज्योत्सना गर्ग, निशा गर्ग, बबीता गर्ग, शोभा गोयल, नीतू छाबड़ा, बिमला गुप्ता, तृप्ता गाबा,रवि मल्होत्रा प्रमुख रहीं।

पांच समयावधि पर पहुँचने वालों को उपहार दिए

ज्योत्सना गर्ग ने कंचन सागर की जीवनी पर एक कविता सुनाई जब कि नीतू छाबड़ा ने माँ पर पंजाबी में एक गीत सुनाया। निशा ने चंद पंक्तियां सुनाई और सरोज आहूजा ने अपने संस्मरण सुनाए। कंचन सागर ने कहा कि “गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।” और “माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए, तो यह बस ख्याल ही हो सकता है।” इतना कहते ही माहौल थोड़ा सा भावुक हो गया। इस मीटिंग को सफल बनाने में राज नन्दा, ईशा, साक्षी, ज्योति रहेजा, निशा, सांझी, आराध्या, सरोज आहुजा, सुमन सिंगला, शोभा गोयल, रवि मल्होत्रा, नीतू, मोना, तृप्ता गाबा, ज्योत्सना गर्ग, सुगंधा, बबीता आदि का सहयोग रहा। यजमान राज नन्दा ने पांच समयावधि पर पहुँचने वालों को उपहार दिए।