Aaj Samaj, (आज समाज), Mother’s Day Celebration, पानीपत : सोमवार को नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल में मदर डे सेलिब्रेट किया और इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने ढंग से माँ के ऊपर अपने विचार रखे।  किसी ने कविता तो किसी ने भाषण के माध्यम से तो कुछ बच्चों ने पोस्टर माध्यम से माँ के प्रति भावनाओं को व्यक्त किया। वहीं बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।

 

मां के प्रति आदर और सम्मान रखने के लिए प्रेरित किया

मंच संचालन गीता अरोड़ा और कुमारी ज्योति ने किया। मुख्याध्यापक राजेंद्र सिंह शास्त्री ने मदर डे पर बच्चों को अपनी मां के प्रति आदर और सम्मान रखने के लिए प्रेरित किया और कहा मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। हमें अपनी मां को जीवन में कभी नहीं भूलना चाहिए। मां और उसके दुआ हर समय अपने बच्चों के साथ रहती हैं। इस मौके पर सपना, ममता, रितु, अंजू, निशा गोयल, विमला, स्नेहा मदान, नीरज, सिमरन, स्नेहा, चंचल आदि उपस्थित रहे।