मां ने प्रेमी संग मिल करवाई नाबालिग बेटी की शादी

0
284
Panipat News/Mother got the minor daughter married
Panipat News/Mother got the minor daughter married
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला के गांव में एक मां द्वारा अपनी प्रेमी संग मिलकर नाबालिग बेटी की शादी करवाने का मामला सामने आया है। वहीं पूछताछ में मां ने तर्क दिया कि उसकी नाबालिग बेटी कुछ दिन पहले किसी के साथ भाग गई थी तो भविष्य में ऐसा ना इसलिए उसकी आनन फानन ने शादी कर दी। दोनों की शादी सोनीपत के गोहाना कस्बे के शिव मंदिर में की गई। वहीं जिस लड़के से शादी हुई वो 35 साल का है।लड़की के पिता ने इसकी शिकायत बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता को दी। जांच करते हुए सभी दस्तावेजों के आधार पर अधिकारी ने सोनीपत एसपी को चिट्‌ठी लिखकर लड़का व लड़की पक्ष के 9 नामजद आरोपियों समेत अन्यों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम की धारा 9,10 व 11 के तहत केस दर्ज करने के बारे में कहा है।

 

Panipat News/Mother got the minor daughter married
Panipat News/Mother got the minor daughter married

पति से अलग लिविंग पार्टनर के साथ रहती है नाबालिग की मां

जानकारी देते हुए बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि उनके पास 20 मई 2022 को टेलीफोन के माध्यम से एक बाल विवाह की शिकायत आई थी। फोन करने वाले ने बताया था कि वह जींद के एक गांव का रहने वाला है। उसकी पत्नी जोकि उससे अलग पानीपत के एक गांव में रहती है। उसने अपनी नाबालिग बेटी की शादी कर दी है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम तुरंत गांव पहुंची। जहां पहुंचने के बाद टीम को मौके पर लड़की की मां मिली। जिससे पूछताछ व कागजातों के आधार पर पता लगा कि उसने अपनी 17.4 साल की नाबालिग बेटी की शादी रोहतक के एक गांव निवासी 35 वर्षीय युवक के साथ 8 मई 2022 को की जा चुकी है।

 

Panipat News/Mother got the minor daughter married
Panipat News/Mother got the minor daughter married

भविष्य के डर को देखते हुए उसकी शादी करने का फैसला लिया

सभी पहलुओं को मध्य रखते हुए लड़का और लड़की दोनों ही पक्षों को कार्यालय बुलाया गया। साथ ही लड़की के शिकायतकर्ता के पिता को भी बुलाया। जहां पूछताछ में लड़की की मां ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी एक बार घर से संदिग्ध परिस्थितियों में जा चुकी है। भविष्य के डर को देखते हुए उसकी शादी करने का फैसला लिया। इसी के चलते लड़की मौसा और मौसी ने एक रिश्ता बताया। रिश्ता तय हुआ तो उन्होंने आनन-फानन में शादी कर दी। दोनों की शादी सोनीपत के गोहाना कस्बे के शिव मंदिर में की थी।

 

Panipat News/Mother got the minor daughter married
Panipat News/Mother got the minor daughter married

दूल्हे ने बताया शादी के वक्त उसे नहीं पता कि लड़की नाबालिग है

वहीं, पूछताछ में दूल्हे ने भी यह बताया कि शादी के वक्त उसे नहीं पता कि लड़की नाबालिग है। कुछ दिनों बाद पता लगा तो उसने लड़की को वापिस उसके मायका भेज दिया और बालिग होने तक उसे वही रहने के बारे में कहा। पूछताछ में शिकायतकर्ता पिता ने बताया था कि उसकी पत्नी 16 जनवरी 2021 को अपने तीनों बच्चों समेत घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जोकि पानीपत के एक 35 वर्षीय व्यक्ति के साथ रहने लगी थी।

ये भी पढ़ें : आर्य कॉलेज के अक्षय और राहुल ने राष्ट्रीय शिविर में जीता स्वर्ण पदक

ये भी पढ़ें : समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने सीएम को पत्र लिखकर की बिजली के लोहे के खंभे व जर्जर तारों को बदलवाने की मांग