मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डॉ. अलेक्जेंडर सुखोरूकोव ने वनस्पति जगत के रहस्य विद्यार्थियों के साथ सांझा किए

0
381
Panipat News/Moscow State University scientist Dr. Alexander Sukhorukov shared the secrets of the botanical world with the students
Panipat News/Moscow State University scientist Dr. Alexander Sukhorukov shared the secrets of the botanical world with the students
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है, और विभिन्न अवसरों पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इन कार्यक्रमों में आमंत्रित व्याख्यान, प्रशिक्षण और कार्यशालाएं शामिल हैं। इसी कड़ी में आज महाविद्यालय के लिए बहुत विशेष व्याख्यान का आयोजन जीव विज्ञान परिषद के तत्वधान में हुआ। इस व्याख्यान में मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डॉ. अलेक्जेंडर सुखोरूकोव ने जीव विज्ञान विभाग के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें पादप विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी।

रूस से वैज्ञानिक दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं

इस विषय में वर्तमान समय की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी उन्होंने एक बहुत ही सरल व्याख्यान के द्वारा, विश्व भर से अनेकों उदाहरण देते हुए दी। वनस्पति जगत के कई अनोखे रहस्य विद्यार्थियों के साथ सांझा किए और साथ ही यह भी बताया कि कैसे फील्ड स्टडीज को लैबोरेट्री के अध्ययन के साथ जोड़कर बेहतरीन गुणवत्ता का शोध किया जा सकता है। डॉ. अलेक्जेंडर सुखोरूकोव का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि महाविद्यालय के प्रांगण में रूस से एक वैज्ञानिक दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है, और उनको सुनने का अवसर हर किसी को नहीं मिल सकता।

विद्यार्थियों को अवश्य ही कुछ नवीनतम जानकारियां हासिल होंगी

हमारे विद्यार्थियों को अवश्य ही कुछ नवीनतम जानकारियां हासिल होंगी, जिसका वह अपने व्यक्तिगत और अकादमिक जीवन में सदुपयोग कर सकेंगे। रसायन विज्ञान से विभागाध्यक्षा प्रो. रंजना शर्मा एवं वनस्पति विज्ञान से विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने अतिथि का स्वागत और अभिनंदन किया और प्राध्यापक और विद्यार्थियों से संवाद करने के लिए उनका बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। डॉ. निधान सिंह ने आशा प्रकट की कि आने वाले समय में सहयोगात्मक शोध के लिए अवसर मिलने पर अपेक्षा है कि वह अवश्य ही हमारे साथ सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन कीर्ति ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. पवन कुमार, प्रो. रजनी, प्रो. अंजूश्री, प्रो. भावना, प्रो. मोनिका, प्रो. किरण,  राममेहर शर्मा, पंकज और नीलम का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें : सीएम मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने पत्रकार नरेंद्र जोशी के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook