पानीपत। लोन देने के नाम पर साईबर ठगों ने एक नाम कम्पनी के कर्मी बनकर बिजली महकमे में बतौर क्लर्क काम करने वाले एक व्यक्ति से 5 लाख से ज्यादा की रकम ठग ली। बाद में संदेह होने पर उसने बैंक में जांच कराई तो उसे अपने ठगे जाने का पताा चला। जिसके बाद उसने साईबर सेल में इसकी शिकायत दी है। स्थानीय बिजली विभाग में काम करने वाले क्लर्क नरेश कुमार ने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने फोन किया और स्वयं को एक नाम कम्पनी के कर्मचारी बताया। उसने बताया कि कम्पनी द्वारा सरकारी कर्मचारियों को लोन दिया जा रहा है और उसे भी तीस लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है। जिससे वह उसकी बातों में आ गया।
कागजात की जांच बैंक में करवाई तो वो फर्जी निकले
उन्होंने 4 मार्च को सिक्यॉरिटी बॉन्ड के नाम पर उससे 60 हजार रुपए खाते में जमा करवाए। इसके बाद 20 जून को 45 हजार रुपए जीएसटी के लिए। इसके उपरांत 5 व 8 जुलाई को एनओसी के 39700 व 50300 रुपए उनके खाते में जमा किए। वहीं 12 जुलाई को 99 हजार, 13 को 5 हजार रुपए और 15 व 21 जुलाई को उनके खाते में 1 लाख 4 हजार रुपए दो बार जमा कराए। इस तरह से उसने कथित लोन कर्मियों को 5 लाख 7 हजार रुपए दिए। इसके बाद भी लोन पास नहीं करने और पैसों की मांग करने पर उसे संदेह हुआ तो उसने उनके द्वारा मोबाइल पर भेजे गए कागजात की जांच बैंक में करवाई तो वो फर्जी निकले। जिससे उसे अपने ठगे जाने का पता चला और 25 जुलाई को उसने साईबर सेल में इसकी शिकायत दी।