Panipat News : जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया महीने का राशन

0
77
Month's ration given to relative family

(Panipat News) पानीपत। तहसील कैंप के जट्टू राम धर्मशाला में सकंट मोचन सेवा समिति द्वारा हर महीने की तरह इस महीने भी परिवारों को एक महीने का राशन और सर्दी को देखते हुए कम्बल भी दिए गए। एक महीने के राशन में आटा, चावल, चीनी, तेल,साबुन,नमक,दाल,बिस्कुट और कंबल दिए गए। समिति के प्रधान अमित मदान ने बताया कि समिति पिछले 36 वर्षों से गरीबों को राशन,गरीब बेटियों की शादी में सहयोग, मेडिकल कैंप, ब्लड कैंप ओर भी कार्य कर रही है आज का राशन शहर के समाजसेवी मनहोर लाल शम्मी की पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा दिया गया है।

समाज सेवी जीते जी लगातार दूसरों की मदद करते रहते थे और आज उनके परिवार ने भी पाने पिता की याद में नेक कार्य में सहयोग करके बहुत ही अच्छा काम किया है। धन्य होते है ऐसे लोग जो दूसरों की मदद में आगे आते है और उनकी मदद करते है।समाजसेवी के बेटे दीपक शम्मी ने कहा कि आज समिति के साथ मिल कर जो उनके परिवार का नेक कार्य करने का मौके मिला है इसके लिए वह समिति का धन्यवाद करते है और आज पिता जी की याद में दूसरों की मदद करके बहुत अच्छा लगा।इस अवसर पर प्रेम प्रकाश गोस्वामी, बंसी लाल तनेजा, शाम सुंदर राजपाल,धर्मबीर लठवाल, संजय सहगल, अशोक कपूर, प्रधान अमित मदान, सन्नी बोगरा के साथ सम्मी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।