आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली पर मासिक मीटिंग संपन्न हुई। आईटीआई के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि इस मीटिंग में भाग लेने के लिए इंडस्ट्री सुपरवाइजर के साथ साथ आन जॉब ट्रेनिंग के लिए चर्चा हुई। इस मीटिंग में मै० फ्रैंड्स इंजिनीरिंग वर्क्स सनोली रोड पानीपत, भारत टेस्ट  हाउस राई सोनीपत, डी टेक्स इंजिनीरिंग वर्क्स पानीपत, सीबी इलेक्ट्रिकलस पानीपत, नेशनल फर्टीलाइजर पानीपत व हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने भाग लिया। इन सभी प्रतिष्ठानों मे 13 व्यवसाय के छात्र आन जॉब ट्रेनिंग के लिए जा रहे है।

ऑन जॉब ट्रैनिंग की डायरी समय पर पूरी करने को कहा

आईटीआई के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने मीटिंग के दौरान सभी सम्बन्धित अनुदेशकों व प्रतिष्ठानों को सख्त आदेश देत हुए ऑन जॉब ट्रैनिंग की डायरी समय पर पूरी करने को कहा है। हरियाणा सरकार द्वारा डीएसटी दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली से आईटीआई के प्रशिक्षुओ को नौकरी पाने की क्षमता बढ़ाने के लिए ओजेटी एक योजना है। उद्योग में इस्तेमाल होने वाली नवीनतम मशीनों का उयोग करने का प्रशिक्षण भी मिलता है। प्रधानाचार्य कम जिला नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने इसे छात्रों के लिए सुनहरी अवसर बताया। रंजना शर्मा ने उधोगपतियों से पूर्ण सहयोग व उच्चतर ट्रेनिंग देने का अनुरोध करते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर रमेश वर्मा वर्ग अनुदेश, संदीप, महेंद्र, राजेश, नरिंदर, जसबीर व संजय अनुदेशक मौजूद रहे।