Monthly Meeting of BKU : किसान भवन में बीकेयू की मासिक बैठक का आयोजन  

0
313
Panipat News-Monthly Meeting of BKU
Panipat News-Monthly Meeting of BKU

Aaj Samaj (आज समाज),Monthly Meeting of BKU,पानीपत: किसान भवन पानीपत में गुरुवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान सोनू मालपुरिया ने की। उन्होंने सभी किसानों से अपील की आगामी 1 जुलाई को इकबालपुर मिल के किसानों के साथ कमेटी के सभी सदस्य व कोर कमेटी के सदस्य सभी किसान मीटिंग में पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई मसलों पर विचार किया जाएगा। मीटिंग में प्रधान सोनू मालपुरिया के साथ प्रताप माजरा प्रवक्ता बीकेयू पानीपत, हरिचंद आर्य, करना, शाम राणा, चांद, फतेह सिंह कुराड़ के साथ यूनियन पदाधिकारी ओम प्रकाश जाटल आदि ने भाग लिया।