बच्चों ने होम साइंस प्रैक्टिकल के दौरान अनेक प्रकार के व्यंजन बनाएं

0
172
Panipat News/Mohit Public School Motiram Colony Noorwala Panipat
Panipat News/Mohit Public School Motiram Colony Noorwala Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मोहित पब्लिक स्कूल मोतीराम कॉलोनी नूरवाला पानीपत में 1 मार्च से 3 मार्च तक कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं का होम साइंस का प्रैक्टिकल हुआ। तीनों दिन बच्चों ने अपनी काबिलियत के अनुसार अनेक प्रकार के व्यंजन बनाएं और स्कूल में आए अतिथियों ने उनके व्यंजनों की तारीफ कर बच्चों के मनोबल को बढ़ाया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल और मैनेजर किरण रानी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और होम साइंस के साथ-साथ बच्चों को अगले वर्ष के लिए भी प्रेरित किया और विद्यालय के पूरे स्टाफ ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्हें होम साइंस के बारे में अधिक जानकारी भी दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल, किरण रानी और मधुबाला, अनु, सुधा व सागर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Hair Care Tips: होली के रंगों से बचाएं अपने बालों को, ऐसे करें बालों की केयर

यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री

यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा

Connect With Us: Twitter Facebook