Aaj Samaj, (आज समाज),Mohini Ekadashi of Vikram Samvat 2080 Vaishakh Shukla Paksha, पानीपत : सोमवार विक्रम संवत 2080 वैशाख शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी के शुभ अवसर पर मॉडल टाऊन स्थित पंडित पंकज शर्मा के निवास स्थान पर हरिद्वार से पूज्य मदजगद्गुरु रामानंदचार्य ब्रह्मलीन स्वामी हंसदेव आचार्य महाराज केे आश्रम मे गद्दी आसीन पूज्य महंत अरुण दास महाराज (जगन्नाथधाम, भीमगोडा हरिद्वार) और ऋषिकेश से परम गुरुदेव ब्रह्मलीन ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज के आश्रम से परम पूज्य केशव आचार्य महाराज, व परिव्राजकाआचार्य स्वामी अच्युतानंद महाराज जी का आगमन हुआ।
सनातन धर्म की शक्ति को आज पूरा विश्व नमन कर रहा है
इस दौरान संतों का सनिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस दौरान सनातन धर्म पर चर्चा करते हुए संत जनों ने कहा कि सनातन धर्म की परंपराओं को जीवित रखने और परिवारों में संस्कार पैदा करने के लिए हर सनातनी को मंगलवार को सह परिवार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए श्री हनुमान चालीसा के निरंतर पाठ के द्वारा हमारे जीवन की सभी समस्याओं का हल होने के साथ-साथ हमें अपने कार्यों में सफलता और मानसिक शांति भी मिलती है। हमारे सनातन धर्म की शक्ति को आज पूरा विश्व नमन कर रहा है सनातन धर्म का प्रचार पूरे विश्व में अपनी पहचान दिखा रहा है सनातन धर्म को पूरे विश्व के लोग स्वयं प्रेरणा और श्रद्धा के साथ अपना रहे हैं।
सनातन धर्म के प्रचार और रक्षा के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए
सनातन धर्म को अपनाने का मुख्य कारण है इसका वैदिक ज्ञान जो “वसुधैव कुटुम्बकम्”, “सर्वे भवन्तु सुखिनः” की बात करता है, इसके धर्मग्रंथों यथा वेद और श्रीमद्भगवद्गीता का ज्ञान जो निष्काम कर्म और आत्मा परमात्मा का ज्ञान प्रदान करता है, इसकी परंपराएं जो वैज्ञानिक सिद्ध हो चुकी है। सनातन धर्म के प्रचार और अपने धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा एवं पार्षद रविंद्र भाटिया, जिला मीडिया सह प्रभारी विशाल गोस्वामी, भाजपा नेता एवं समाजसेवी पंडित पंकज शर्मा, भाजपा नेता दीपक शर्मा, समाजसेवी प्रमोद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।