अटल बिहारी के सुशासन के सपने को साकार कर रही है मोदी और मनोहर सरकार : विधायक विज
Panipat News/Modi and Manohar government is realizing Atal Bihari's dream of good governance: MLA Vij
112 नंबर बूथ पर अटल की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया याद
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 98 वीं जयंती के अवसर पर पानीपत शहर विधानसभा के माडल टाउन मंडल के 112 बूथ पर अटल जी की याद में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने शामिल होकर स्वर्गीय अटल को नमन करते हुए कहा कि अटल राजनीति में मेरे प्रेरणा स्त्रोत है। युवावस्था में अपने पिता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय फतेह चंद विज के साथ अटल को पानीपत में देखा था, उनमें राष्ट्रभक्ति एवं सुशासन की अद्भुत भावना थी। मुझे इस बात की खुशी है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में स्वर्गीय अटल जी का सुशासन का सपना साकार हो रहा है।
बिना पर्ची बिना खर्ची की नीतियां सुशासन का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण
अंत्योदय में खड़ा हुआ व्यक्ति सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए मुख्यधारा में शामिल है। प्रदेश में चल रही चिरायु योजना एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बिना पर्ची बिना खर्ची की नीतियां सुशासन का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। हम सभी को अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा बताए हुए सुशासन के पथ पर राष्ट्र निर्माण हेतु चलना होगा। कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य व्यक्तियों ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया एवं उन्हें नमन किया कार्यक्रम के उपरांत विधायक प्रमोद विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, अनुज कौशिक,राजेश चांनना और समस्त सम्मानित मौजूद रहे।