पानीपत। स्थानीय हैदराबादी अस्पताल सनौली रोड पानीपत पर जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए आधुनिक कृत्रिम अंग जांच शिविर का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा से 37 व्यक्तियों का जांच व माप लिया गया। नजदीक समय में इनके कृत्रिम अंग तैयार करके वितरण किया जाएगा। चंडीगढ़ से आई डॉक्टर की टीम ने आधुनिक तकनीक द्वारा पलास्टर ऑफ़ पेरिस के मोल्ड द्वारा माप लिया। बहुत से व्यक्तियों के हाथ नहीं थे। कुछ व्यक्तियों के पैर नहीं थे। बगैर अंगों के वह अपना जीवन बहुत कठिनाई से जी रहे हैं। रोटरी क्लब पानीपत रॉयल की यह पहल उनके लिए अति लाभदायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विधायक प्रमोद विज ने क्लब के कार्यों को सराहा, और मानवता के क्षेत्र में इस कदम को उठाकर जो कार्य किया है वह अतुलनीय है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजपाल सिंह,
पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन रमन अनेजा ने क्लब के उद्देश्य और सेवाओं के बारे में बताते हुए कहा कि बताया की लगभग 200 व्यक्तियों को कृत्रिम आधुनिक अंगों का लाभ मिलेगा। यह प्रोजेक्ट लगभग 45 हजार डॉलर्स का है। क्लब की निर्वाचित अध्यक्ष मीरा रहेजा एवं सेक्रेटरी कंवर रविंद्र सैनी ने संयुक्त रूप से बताया की कृत्रिम अंगों का यह प्रोजेक्ट अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा।
सचिव कंवर रविंद्र सैनी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और बताया कि निकट भविष्य में दोबारा जांच शिविर कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा जिन व्यक्तियों का नाप ले लिया गया है उन्हें कृत्रिम प्रदान किए जाएंगे।